Instagram Will Now Let You Add Lyrics To Reels Here Is How

- Advertisement -


इंस्टाग्राम,रील्स क्रिएटर्स के लिए एक नया फीचर ला रहा है. इसकी जानकारी कंपनी के सीईओ एडम मोसेरी ने अपने इंस्टाग्राम चैनल के जरिए दी है. दरअसल, जल्द क्रिएटर्स इंस्टाग्राम में रील पोस्ट करते वक्त उसमें लिरिक्स ऐड कर पाएंगे. वर्तमान में ऐसा कोई भी ऑप्शन रील्स के लिए मौजूद नहीं है. ऐसे में कई बार कुछ टफ गाने लोगों को याद नहीं होते और वे सही से उसकी लिरिक्स नहीं समझ पाते. इस समस्या को खत्म करने के लिए कंपनी लिरिक्स को रील्स में जोड़ने का ऑप्शन जल्द देने वाली है. क्रिएटर्स रील को एडिट करते वक्त उसमें लिरिक्स जोड़ पाएंगे. 

इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी ने कहा कि नया फीचर जल्द एंड्रॉयड और आईओएस पर यूजर्स को मिलेगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले समय में कंपनी इंस्टाग्राम रील्स के लिए कुछ और नए फीचर और अपडेट्स लाने वाली है.

रील में लिरिक्स को ऐड करने से एक फायदा ये भी होगा कि आप म्यूट करके भी रील को देख पाएंगे. इस तरह आप रील के कंटेंट को बिना आसपास के लोगों को डिस्टर्ब किए हुए समझ पाएंगे. बता दें, इंस्टाग्राम पहले से इस तरह का फीचर स्टोरी के लिए यूजर्स को देता है. इंस्टाग्राम स्टोरी में आप लिरिक्स को ऐड कर सकते हैं.

स्नैपचैट की तरह इंस्टाग्राम में भी मिलेगा AI फ्रेंड

इंस्टाग्राम में जल्द आपको एक AI फ्रेंड मिलेगा. इस बात की जानकारी Alessandro Paluzz ने शेयर की है जो अक्सर ऐप्स से जुड़े लीक्स शेयर करते रहते हैं. स्नैपचैट की तरह इस AI फ्रेंड से आप कुछ भी सवाल जवाब कर सकते हैं. साथ ही AI फ्रेंड को अपने टेस्ट के हिसाब से कस्टमाइज भी कर पाएंगे जैसे आप इसकी प्रोफाइल, नाम, जेंडर और इंटरेस्ट आदि को चुन पाएंगे. अगर आप महिला हैं तो आप AI को महिला के रूप में चुन सकती हैं और इससे सारे सवाल-जवाब बेझिझक होकर पूछ सकती हैं. 

यह भी पढ़ें:

आपके पास भी है Airtel का सिमकार्ड तो अब खर्च होंगे ज्यादा रुपये, जानिए लेटेस्ट अपडेट

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!