ChatGPT में हो सकती है Sam Altman की वापसी, बोर्ड मेंबर्स के साथ चल रही है बातचीत

- Advertisement -


चैट जीपीटी को लॉन्च कर जो प्रसिद्धि ओपन एआई ने कम समय में हासिल की वो हम सभी ने देखी. इस चैटबॉट के लॉन्च होने के बाद कई कंपनियों ने इस टूल को अपने प्रोडक्ट में इंटीग्रेट किया. हालांकि चैट जीपीटी को लॉन्च करने वाले शख्स सैम ऑल्टमैन को कुछ दिन पहले ओपन एआई के बोर्ड मेंबर्स ने नौकरी से निकाल दिया था और उन्हें सीईओ पद से आउट कर दिया. सैम ऑल्टमैन के जाने के बाद पूर्व ओपन एआई अध्यक्ष ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी कंपनी को गुड बाय बोल दिया था. सैम के एग्जिट करने के बाद से ओपन एआई सुर्खियों में बनी हुई है और कई अन्य कर्मचारी भी कंपनी को छोड़ने की बात कह रहे हैं.

इस बीच एक लेटेस्ट अपडेट सामने आया है. दरअसल, ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, सैम ऑल्टमैन और ओपन एआई के बोर्ड मेंबर्स के बीच उनके वापसी को लेकर बातचीत चल रही है.रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑल्टमैन और एक बोर्ड सदस्य, एडम डी’एंजेलो के बीच चर्चा चल रही है, जिसमें कहा गया है कि पूर्व सीईओ बोर्ड में निदेशक के रूप में लौट सकते हैं.  

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने कही ये बात 

ओपन एआई को छोड़ने के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने सैम ऑल्टमैन को माइक्रोसॉफ्ट के एडवांस एआई रिसर्च का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी है. इस बीच कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ सत्या नडेला ने कहा कि ये अभी भी संभव है कि ऑल्टमैन ओपनएआई में लौट सकते हैं. दरअसल, सीएनबीसी के साथ एक इंटरव्यू में, नडेला ने कहा कि यदि ऑल्टमैन और पूर्व ओपनएआई अध्यक्ष ग्रेग ब्रॉकमैन ओपन एआई में वापसी नहीं करते हैं तो माइक्रोसॉफ्ट चाहता है कि उनके पास एक शानदार घर हो. यानि वे किसी बढ़िया कंपनी के साथ काम करें.  

इंटरव्यू में ये पूछे जाने पर कि क्या ऑल्टमैन ओपनएआई में वापस जाएंगे, नडेला ने कहा कि उनके लिए दोनों रास्ते खुलें हैं. यानि सैम चाहें तो माइक्रोसॉफ्ट के साथ बने रह सकते हैं या ओपन एआई में भी लौट सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

20 लाख लोगों को AI की फ्री ट्रेनिंग कराएगी अमेजन, कॉलेज स्टूडेंट्स भी सीखेंगे गुर, कमा सकेंगे 47% ज्यादा सैलरी

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!