How to Boost up you smartphone performance: मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का एक एहम हिस्सा बना चुका है. इसके बिना हमारे कई काम अटक सकते हैं. हम आज अपने बिल भुगतान से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक लगभग सभी कार्यों के लिए इस गैजेट पर निर्भर हैं. यदि किसी भी तरह ये गैजेट ख़राब हो जाए या स्लो काम करने लगे तो हमे कई तरह की परेशानियां आने लगती हैं. आज इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले है जो आपके तब काम आएँगे जब आपका स्मार्टफोन हैंग कर रहा होगा या जब आप लगातार इसमें एक के बाद एक ऐप्स चलाते हैं और इससे इसकी स्पीड स्लो हो जाती है.
फोन की परफॉर्मेंस को ऐसे करें बूस्ट
- डेटा सेवर मोड: अगर आप स्मार्टफोन पर ज्यादा इंटरनेट का यूज करते हैं तो तुरंत डेटा सेविंग मोड को इनेबल कर लें. इस मोड को आप अपने ब्राउजर में भी ऑन कर सकते हैं ताकि वेबपेज कंप्रेस हो जाएं और आपका फोन फास्ट काम करने लगे.
- होम स्क्रीन को साफ रखें: कई बार ऐसा होता है कि स्मार्टफोन में हैंग होने जैसी समस्या या ऐप लोड होने में बहुत अधिक समय ले रहे होते हैं. इसकी वजह इंस्टॉल किए गए ऐप्स और इनका बैकग्राउंड में लगातार चलना होता है. आपको करना ये है कि काम होते ही इन ऐप्स को बंद करके बैकग्राउंड से भी हटा देना है ताकि फोन फास्ट काम करें. ऐसा न करने पर फोन की परफॉर्मेंस स्लो रहेगी.
- एक समय में ज्यादा ऐप्स न खोले. विशेषकर ऐसे फोन में जिसकी रैम कम हो. ऐसा करने पर फोन की स्पीड कम हो जाएगी क्यूकि प्रोसेसर कई ऐप्स पर बैकग्राउंड में काम कर रहा होता है.
- अनावश्यक ऐप्स हटाएं: हमारे फोन में ऐसे बहुत से ऐप्स होते हैं जिनका हम डेली इस्तेमाल नहीं करते. कई तो ऐसे होते हैं जो महीनो तक काम में नहीं आते. ऐसे में इस तरह के ऐप्स को फोन से हटाना ही समझदारी है ताकि स्मार्टफोन लाइट और फास्ट काम करें.
- बड़ी संख्या में जंक फ़ाइलों के कारण हमारा स्मार्टफ़ोन धीमा हो जाता है. इसलिए समय-समय पर हमे इसे भी क्लियर करते रहना चाहिए.
यह भी पढ़ें: PM Modi ने की लोगों से तिरंगे के साथ Selfie अपलोड करने की अपील, अपने फोन से इस तरह कीजिए