WhatsApp Is Working On Schedule Group Calls Feature Here Is Everything We Know So Far

- Advertisement -


WhatsApp Group Call Schedule Feature: मेटा अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम करते रहता है. हाल ही में कंपनी ने वॉट्सऐप में वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर फीचर को लाइव किया है. इसकी मदद से यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन पार्टिसिपेंट्स के साथ शेयर कर सकते हैं. इस बीच, कंपनी एक और फीचर पर काम रही है जो कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए लाइव किया गया है. इसकी मदद से ग्रुप्स मेंबर्स कॉल को शेड्यूल कर सकते हैं. कॉल को शेड्यूल करने के बाद मेम्बर्स को इसकी जानकारी कॉल शुरू होने के 15 मिनट पहले एक मैसेज के जरिए मिलेगी. यानि रिमाइंडर आपको प्राइमरी मैसेज के अलावा एक तरह से मिलेगा.  

कॉल को शेड्यूल करने के दौरान आप इसका टॉपिक, टाइम, डेट और कॉल टाइप(वीडियो या ऑडियो) चुन सकते हैं. एक तरह से ये फीचर काम का है क्योकि शेड्यूल फीचर की मदद से आप इम्पोर्टेन्ट टॉपिक आदि पर डिस्कशन कर सकते हैं. साथ ही सभी के आइडिया को लेकर बेस्ट रिजल्ट प्रोडूस कर सकते हैं. इसके अलावा इससे आपका टाइम भी बचेगा क्योकि आपको बार-बार कॉल के लिए टाइम, डेट आदि को डिस्कस नहीं करना पड़ेगा.

इन फीचर्स पर भी चल रहा काम   

वॉट्सऐप दर्जनों नए फीचर्स पर काम कर रहा है. इसमें यूजरनेम, एडमिन रीव्यू, Passkey, ईमेल लिंक आदि शामिल हैं. सभी फीचर्स वक्त के साथ धीरे-धीरे रोलआउट किए जाएंगे. यूजरनेम फीचर के आने के बाद सभी को अपना एक यूनिक यूजरनेम सेट करना होगा जैसा अभी इंस्टाग्राम और ट्विटर में होता है. संभव है कि आप यूजरनेम की मदद से दूसरों को अपने वॉट्सऐप में एड भी कर पाएं. यानि आपको बार-बार दूसरों को नंबर देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वॉट्सऐप के अलावा मेटा ने थ्रेड्स के लिए भी नए अपडेट रिलीज किए हैं. इसमें Following टैब, Send on Instagram, Your Likes आदि शामिल हैं.   

यह भी पढ़ें: Threads के गिरते ट्रैफिक के बीच कंपनी ने दिया एक और अपडेट, मिलेगा ये ऑप्शन

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!