सितंबर महीने में एप्पल ने iPhone 15 सीरीज लॉन्च की है. इस सीरीज में कंपनी ने iOS 17 अपडेट दिया है जिसमें यूजर्स को एयरड्राप समेत कई नए फीचर्स मिलते हैं. iPhone 15 सीरीज के लॉन्च होने के बाद कंपनी के अपकमिंग सीरीज को लेकर कई तरह की जानकारियां सामने आने लगी हैं. एप्पल iPhone 16 सीरीज को अगले साल लॉन्च करेगी जिसमें iOS 18 यूजर्स को दिया जाएगा. इस बीच मार्क गुरमन ने ये जानकारी शेयर की है कि कंपनी iOS 18 में परफॉरमेंस पर ध्यान केंद्रित कर रही है, साथ ही इसमें AI फीचर्स भी देने वाली है.
गूगल और ओपन एआई को चुनौती
एप्पल अपने अगले iOS वर्जन से गूगल और ओपन एआई को चुनौती देने की सोच रही है. मार्क गुरमन ने बताया कि Apple ने iOS 18, iPadOS 18, watchOS 11 और macOS 15 जैसे आगामी सॉफ्टवेयर संस्करणों के लिए अपने विकास कार्य को रोकने का फैसला किया है और कंपनी इन संस्करणों के प्रदर्शन को ठीक करने पर काम कर रही है. यानि नए वर्जन में आपको पहले से बेहतर परफॉरमेंस देखने को मिलेगा. इसके अलावा iOS 18 में पहली बार कंपनी AI फीचर्स भी दे सकती है.
iPhone 16 में नहीं होगा कोई हार्डवेयर चेंज
मार्क गुरमन ने कहा कि एप्पल iPhone 16 में कोई भी हार्डवेयर इम्प्रूवमेंट नहीं करेगी क्योकि कंपनी सॉफ्टवेयर पर फोकस कर रही है. ऐसे में आपको iPhone 16 के हार्डवेयर में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. ध्यान दें, फिलहाल आधिकारिक तौर पर इस विषय में कोई भी जानकारी एप्पल ने शेयर नहीं की है. ऐसे में जानकारी में बदलाव संभव है.
Pixel 8 सीरीज में मिलते हैं AI फीचर्स
Google की Pixel 8 सीरीज AI से भरपूर है. कंपनी को अपनी AI तकनीक पर इतना भरोसा है कि उसने कुछ AI फीचर्स की तुलना सीधे नवीनतम iPhone से की है. उदाहरण के लिए, Google का वीडियो बूस्ट फीचर, जो दिसंबर में Pixel 8 Pro पर आएगा, इसको लेकर कहा जा रहा है कि ये iPhone 15 Pro Max के अंतिम फुटेज की तुलना में बेहतर एंड वीडियो रिजल्ट दे सकता है.
यह भी पढ़ें:
WhatsApp में आया Discord जैसा ये फीचर, ऐसे कर पाएंगे यूज