एप्पल ने बीते बुधवार को घोषणा की कि कंपनी अपनी इमरजेंसी SOS फीचर को iPhone 14 यूजर्स को 2 और साल के लिए मुफ्त में देगी. कंपनी के सीईओ टिम कुक ने इस बात की जानकारी एक एक्स पोस्ट में दी. कंपनी ने इमरजेंसी SOS फीचर को iPhone 14 के साथ लॉन्च किया था. जिन लोगों को नहीं पता कि इमरजेंसी SOS सर्विस क्या है तो दरअसल, एप्पल इस सर्विस के जरिए लोगों को मुसीबत में FindMy App के जरिए अपनी लोकेशन सैटेलाइट के माध्यम से भेजने और iMessage के जरिए मैसेज भेजने की सुविधा देता है. यानि एक तरह से ये फीचर मुसीबत में लोगों की जान बचाने का काम करता है.
आप नहीं कर पाएंगे यूज
दरअसल, एप्पल की इमरजेंसी SOS सर्विस शुरुआत में US और कनाडा में लॉन्च की गई थी. इसके बाद कंपनी ने 16 अन्य देशों में इसे एक्सपैंड किया था. हालांकि अभी भी ये सर्विस भारत में उपलब्ध नहीं है. एप्पल जल्द इसे भारत में लॉन्च कर सकती है क्योकि कंपनी पिछले कुछ समय से भारत में अपने काम-काज को तेज कर रही है. बता दें, इमरजेंसी SOS सर्विस को शुरू करने से पहले एप्पल को सरकार से कुछ जरुरी परमिशन लेनी होंगी.
एप्पल के वर्ल्डवाइड iPhone प्रोडक्ट मार्केटिंग के उपाध्यक्ष कैयन ड्रेंस ने कहा कि सैटेलाइट के माध्यम से आपातकालीन एसओएस ने दुनिया भर में लोगों की जान बचाने में मदद की है. लॉस एंजिलिस में 400 फुट की चट्टान से कार गिरने के बाद बचाए गए एक व्यक्ति से लेकर इटली के एपिनेन पर्वत में खोए हुए पैदल यात्रियों तक, हम अपने ग्राहकों की कहानियां सुनते रहते हैं जो आपातकालीन प्रतिक्रियाकर्ताओं से जुड़ने में सक्षम होते हैं. यदि वे किसी दूसरे डिवाइस पर होते तो वे ऐसा नहीं कर पाते. उन्होंने कहा कि हम बहुत खुश हैं कि iPhone 14 और iPhone 15 यूजर्स दो और वर्षों के लिए इस अभूतपूर्व सेवा का निःशुल्क लाभ उठा सकते हैं.
बता दें, फिलहाल एप्पल इमरजेंसी SOS सर्विस को फ्री में ऑफर कर रही है लेकिन आने वाले समय में कंपनी इसके लिए चार्ज लेना शुरू करेगी. यानि ये एक सब्सक्रिप्शन मॉडल पर काम करेगी. iPhone 14 के अलावा कम्पनी के लेटेस्ट मॉडल में भी ये सर्विस लोगों को 2 साल तक मिलेगी.
यह भी पढ़ें:
आपके नाम पर कितनी सिम चल रही हैं ये महज 4 क्लिक में पता कर सकते हैं आप