OnePlus का ये धांसू फोन 4 दिसंबर को देगा दस्‍तक, वनप्‍लस 11 से होगा पावरफुल और मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अगले महीने 4 दिसंबर को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. इस दिन कंपनी अपनी दसवीं सालगिरह मनाएगी और इस खास मौके पर वनप्लस 12 स्मार्टफोन लॉन्च होगा. इस बात की जानकारी वनप्लस चीन के प्रमुख ली जी लुईस ने शेयर की है. इस फोन के अलावा वनप्लस ऐस 3 स्मार्टफोन की भी लॉन्च होने की उम्मीद है. 91 मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, ये डिवाइस भारत और दूसरे बाजारों में वनप्लस 12r के नाम से लॉन्च हो सकता है. चीनी प्लेटफार्म Weibo के मुताबिक, कंपनी भारतीय समयानुसार 4:30 बजे स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. लॉन्चिंग इवेंट को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से देख पाएंगे. &nbsp;&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">वनप्लस 12 में आपको क्या कुछ बदलाव पुराने मॉडल की तुलना में देखने को मिल सकते हैं. हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>मिल सकते हैं 5 बड़े बदलाव</strong></h2>
<p style="text-align: justify;"><strong>ब्राइटर डिस्प्ले: &nbsp;</strong>वनप्लस 12 में कंपनी 6.8 इंच की OLED पैनल देगी जो 2600 निट्स की ब्राइटनेस हो सपोर्ट करेगी &nbsp;पुराने मॉडल की तुलना में आपको बेहतर स्क्रीन एक्सपीरियंस मिलेगा. वनप्लस 11 में कंपनी ने 1300 निट्स की पिक ब्राइटनेस दी थी जो नए मॉडल में दोगुना है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>टेलिफोटो कैमरा होगा अपग्रेड</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वनप्लस 12 में आपको टेलीफोटो कैमरा में अपग्रेड देखने को मिलेगा. स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 64MP का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है. पिछले मॉडल में कंपनी ने 48MP का टेलीफोटो लेंस दिया था.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नया चिपसेट</strong>: वनप्लस 12 में क्वालकॉम का लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 कंपनी दे सकती है. पिछले मॉडल में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट कंपनी ने दिया था. नए चिपसेट से स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस पहले से बेहतर होगी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बैटरी:</strong> &nbsp;वनप्लस 11 में कंपनी ने 5000 एमएएच की बैटरी दी थी जिसे नए मॉडल में 5400 एमएएच तक किया जा सकता है. एंड्राइड मैन्युफैक्चरर अब 5000 एमएएच की बैटरी से शिफ्ट कर 5400 एमएएच तक जा रहे हैं. ऐसे में नए मॉडल पर कंपनी ये अपडेट भी दे सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ज्यादा रैम:</strong> वनप्लस 11 को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया था जिसमें 8/128GB और 16/256GB है. नए मॉडल को कंपनी 12GB रैम से लेकर 24GB रैम तक के बीच लॉन्च कर सकती है. वहीं इंटरनल स्टोरेज को कंपनी 512GB तक बढ़ा सकती है.</p>
<h3><strong>भारत में कब होगा लॉन्च?</strong></h3>
<p>वनप्लस 12 भारत में कब लॉन्च होगा इस विषय में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी शेयर नहीं की है. लीक्स की माने तो स्मार्टफोन नए साल पर जनवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में दस्तक दे सकता है. इसकी कीमत भारत में 70,000 रुपये से ज्यादा हो सकती है. ध्यान दें, ये कीमत लीक्स आधारित है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p class="article-title "><strong><a title="भारतीय क्रिकटरों के कलाई में बंधा ये डिवाइस क्या है? डिटेल में समझिए सब कुछ&nbsp;" href=" target="_blank" rel="noopener">भारतीय क्रिकटरों के कलाई में बंधा ये डिवाइस क्या है? डिटेल में समझिए सब कुछ&nbsp;</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!