साइबर क्राइम के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. स्कैमर से या ठग सिम स्वैपिंग के जरिए भी लोगों को टारगेट कर रहे हैं. दरअसल, सिम स्वैपिंग में होता ये है कि स्कैमर्स आपकी निजी डिटेल्स के बदौलत आपके नंबर को अपने मोबाइल पर एक्टिवेट करवा लेते हैं और फिर आपके नंबर पर आने वाली तमाम जानकारी को यूज कर आपके बैंक अकाउंट को खाली कर लेते हैं. स्कैमर्स आपकी निजी जानकारी को सोशल मीडिया से इकट्ठा करते हैं और फिर इसे आगे टेलीकॉम ऑपरेटर को बताकर आपकी सिम का एक्सेस अपने फोन पर ले लेते हैं.
आज इस लेख में हम आपको ये बताने वाले हैं कि आप ये कैसे जान सकते हैं कि आपके नाम पर कितनी सिम कार्ड इश्यू है.
4 क्लिक में चल जाएगा पता
आपके नाम पर कितनी सिम कार्ड इश्यू हैं ये जानने के लिए सबसे पहले आपको सरकार की एक वेबसाइट पर जाना है जिसका एड्रेस ध्यान दें, केवल इसी वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें. यदि आप दूसरी वेबसाइट पर जाते हैं तो आप फ्रॉड का शिकार भी हो सकते हैं. आप चाहें तो सीधे गूगल पर TafCop भी सर्च कर सकते हैं. वेबसाइट पर जाने के बाद सिटिजन सेंट्रिक के ऑप्शन में जाकर ‘नो योर मोबाइल कनेक्शन’ पर क्लिक करें. अब यहां आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड लिखकर एंटर बटन पर क्लिक करना होगा. फिर आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करने के बाद आप ये जान पाएंगे कि आपके आधार कार्ड से कितने नंबर लिंक हैं. अगर स्क्रीन पर दिखाई दे रहा कोई नंबर आप यूज नहीं करते हैं तो आप उसे ब्लॉक भी करवा सकते हैं.यहां आपको आपके आधार कार्ड पर पूर्व और वर्तमान में जारी किए गए सभी नंबर की लिस्ट दिखेगी.
फ्रॉड में आप न फसे इसलिए इन बातों का रखें ध्यान
- किसी भी वेबसाइट पर अपनी निजी डिटेल डालने से पहले ये देख लें कि वेबसाइट सिक्योर है या नहीं. साथ ही वेबसाइट आधिकारिक है या नहीं.
- सोशल मीडिया पर अपनी निजी डिटेल्स कभी भी शेयर न करें क्योंकि इस डिजिटल युग में इनका गलत फायदा उठाया जा रहा है.
- संभव हो तो अपना प्राइमरी मोबाइल नंबर जो बैंक अकाउंट और जीमेल से लिंक है उसे कम से कम जगह पर दें. आजकल महजमोबाइल नंबर से भी कई तरह की जानकारी स्कैमर्स हासिल कर लेते हैं.
- अपने डिजिटल अकाउंट्स का पासवर्ड मजबूत रखें और किसी भी परिस्थिति में इन्हें किसी के साथ शेयर न करें.
यह भी पढ़ें:
25,000 के बजट में आते हैं ये बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन, इस मॉडल में मिलेगा 200MP का लेंस