iOS 17.2 beta hints sideload apps: एप्पल ने यूरोपीय यूनियन के आदेश को फॉलो करते हुए अपने iPhone में लाइटनिंग पोर्ट के बदले यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया है. अब कंपनी iOS 17.2 में लोगों को ऐप्स को साइड लोड करने का ऑप्शन दे सकती है. इस बात की जानकारी iOS 17.2 के बीटा वर्जन के एक कोड से सामने आई है जिसे 9टू5Mac ने रिपोर्ट किया है. एकबार फिर एप्पल EU के आदेश को फॉलो करने जा रही है.
दरअसल, यूरोपीय संघ का डिजिटल बाज़ार अधिनियम (डीएमए) निष्पक्ष और खुले डिजिटल बाज़ार सुनिश्चित करने के लिए “गेटकीपर्स” के लिए दायित्वों की एक श्रृंखला निर्धारित करता है. यानि कुछ रूल्स बनाए गए हैं. एप्पल भी गेटकीपर के रूप में नामित कंपनियों में से एक है और डीएमए के अनुसार, इसे अपने यूजर्स को कंपनी के ऐप स्टोर के बाहर से ऐप इंस्टॉल करने की अनुमति देना शुरू करना होगा. इसी नियम को अब एप्पल फॉलो कर रही है.
वर्तमान में ऐसे साइडलोड कर सकते हैं ऐप्स
वर्तमान में अगर आपको एप्पल के iPhone में ऐप स्टोर के अलावा दूसरे ऐप्स डालने हैं तो आपको इसे जेलब्रेक करना होगा. लेकिन अब, 9to5Mac को iOS 17.2 बीटा कोड में ऐसे साक्ष्य मिले हैं जो बताते हैं कि Apple यूजर्स को अपने iOS उपकरणों पर ऐप्स को साइडलोड करने की अनुमति देने की दिशा में आगे बढ़ रहा है और जल्द लोगों को ये सुविधा मिल सकती है. हो सकता है कि कंपनी iOS 17.2 के स्टेबल वर्जन में ये अपडेट लोगों को दे.
खुद का ऐप स्टोर बना सकते हैं डेवलपर्स
बता दें, iOS 17.2 में एक सार्वजनिक ढांचा है जिसे “प्रबंधित ऐप वितरण” कहा जाता है. 9to5Mac के एपीआई के विश्लेषण के आधार पर उन्होंने पाया कि इसमें सिस्टम में एक एक्सटेंशन एंड पॉइंट घोषित किया गया है. इसका मतलब है कि अन्य ऐप्स इस प्रकार के एक्सटेंशन बना सकते हैं. 9to5Mac को एक अन्य अप्रयुक्त पात्रता भी मिली जो थर्ड पार्टी ऐप्स को अन्य ऐप्स इंस्टॉल करने की अनुमति देती है. आसान शब्दों में कहें तो ये डेवलपर्स को अपने स्वयं के ऐप स्टोर बनाने की अनुमति देगा.
फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं है कि एप्पल इस बदलाव को कब लाइव करेगा. एप्पल के पास EU के आदेश को फॉलो करने के लिए मार्च 2024 तक का समय है. खबर है कि एप्पल अपने ऐप स्टोर की यथास्थिति को बनाए रखने के प्रयास में यूनियन से अपील करने की भी उम्मीद है.
यह भी पढ़ें:
AI CEO: दुनिया की पहली AI सीईओ बनी मीका, मस्क और जुकरबर्ग से बेहतर होने का किया दावा